नववर्ष पर सख्ती: नावों के परिचालन पर पूर्ण पाबंदी, पिकनिक और पार्टी पर प्रशासन की पैनी नजर
![]() |
| /// जगत दर्शन न्यूज |
सारण (बिहार), 31 दिसंबर 2025
नववर्ष की पूर्व संध्या एवं नववर्ष के दिन जिले में शांति, सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में जिलाधिकारी सारण श्री वैभव श्रीवास्तव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक कर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नववर्ष के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार एवं मित्रों के साथ पूजा-पाठ, पिकनिक और भ्रमण के लिए धार्मिक स्थलों, नदी घाटों, पार्कों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचते हैं। ऐसे में इन सभी स्थलों पर विशेष सतर्कता और चौकसी बरतना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने भीड़-भाड़ वाले मंदिरों में अलग-अलग प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा प्रमुख नदी घाटों पर अतिरिक्त निगरानी रखने का निर्देश दिया।
नदी दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जिले में नावों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सारण से सटे सीमावर्ती जिलों—वैशाली, मुजफ्फरपुर, पटना, भोजपुर एवं उत्तर प्रदेश के बलिया—के जिलाधिकारियों से भी नदियों के दूसरे छोर पर नावों के संचालन पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
प्रशासन ने नदी घाटों एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर खतरनाक तरीके से सेल्फी लेने वालों पर भी कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है। सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था पर पैनी नजर रखने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि छोटी से छोटी घटना को भी गंभीरता से लेते हुए समय पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने डायल 112 के वाहनों को रेडी मोड में रखने और गहन पेट्रोलिंग कराने का निर्देश दिया। साथ ही सभी अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष को पूरी तरह क्रियाशील रखने को कहा गया, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

