जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण से प्राथमिक शिक्षक संघ की वार्ता, प्रोन्नति से वेतन भुगतान तक कई अहम मुद्दों पर बनी सहमति
सारण (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के साथ सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न लंबित और ज्वलंत मांगों को प्रमुखता से रखा गया। बैठक के दौरान संघ प्रतिनिधियों ने प्रोन्नति, वेतन, बकाया भुगतान, एचआरएमएस से जुड़ी समस्याओं सहित कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की, जिस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बैठक में राघवेंद्र शर्मा केस से संबंधित शिक्षकों की प्रोन्नति सूची जारी करने की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई, जिस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर सूची जारी करने का भरोसा दिलाया। वहीं स्नातक शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति एवं पोस्टिंग के संबंध में बताया गया कि दिसंबर माह तक रिक्तियां स्पष्ट होने के बाद प्रोन्नति सूची जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही हाउस रेंट से संबंधित एचआरएमएस पोर्टल में आ रही तकनीकी समस्या को प्रदेश स्तर से सुधार कर शीघ्र समाधान करने की बात कही गई।
शिक्षकों के बकाया भुगतान और वेतन से जुड़े मुद्दों पर भी बैठक में सकारात्मक आश्वासन मिला। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिन शिक्षकों का किसी भी प्रकार का बकाया लंबित है, उसका भुगतान जल्द सुनिश्चित किया जाएगा। जिन प्रधानाध्यापकों का वेतन अब तक नहीं मिला है, उनका वेतन इसी सप्ताह जारी करने तथा एरियर भुगतान की प्रक्रिया भी शीघ्र प्रारंभ करने की बात कही गई।
विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई। संघ की ओर से मांग रखी गई कि जिन परिसरों में प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय एक साथ संचालित हो रहे हैं, या जिन मध्य विद्यालयों में कक्षों की कमी के बावजूद छात्रों की संख्या अधिक है, उन्हें दो शिफ्ट में चलाया जाए। इस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने ऐसे विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने को कहा, ताकि नियमानुसार दो शिफ्ट संचालन की प्रक्रिया शुरू की जा सके।
एचआरएमएस में नाम, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर में त्रुटि से परेशान शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष ग्रीवांस पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई, जिससे समस्या का समाधान संभव हो सके। साथ ही जिले के सभी शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए वरीयता निर्धारण समय रहते करने पर भी सहमति बनी, ताकि भविष्य में प्रोन्नति प्रक्रिया में विलंब न हो।
बैठक के दौरान स्थापना शाखा के ऑपरेटर आदित्य द्वारा वेतन निर्गत करने में हो रही देरी की शिकायत पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से वहां से हटाकर साक्षरता विभाग में भेजने का निर्णय लिया। संघ ने इस कार्रवाई को सकारात्मक कदम बताया।
इस बैठक में सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव, प्रधान सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह, वरीय नेता मनजीत तिवारी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य अवधेश सिंह, वरीय उपाध्यक्ष संजय कुमार राय, उपाध्यक्ष अजीत सिंह, जिला सचिव नीरज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुमन प्रसाद, कार्यालय सचिव विनय कुमार तिवारी, प्रवक्ता उमेश यादव, मढ़ौरा प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव तथा सदर प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी मांगों पर यथासंभव शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
सारण शिक्षा समाचार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण, प्राथमिक शिक्षक संघ, शिक्षक प्रोन्नति खबर, एचआरएमएस समस्या, शिक्षक वेतन भुगतान, छपरा शिक्षा समाचार
#SaranEducation #PrimaryTeachersUnion #TeacherPromotion #HRMS #ChapraNews #BiharEducation

