राष्ट्रीय किसान दिवस पर माँझी के कृषि विज्ञान केंद्र में कृषक प्रशिक्षण सह गोष्ठी, आधुनिक खेती पर दिया गया जोर
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: कृषि विज्ञान केंद्र, माँझी, सारण में मंगलवार को राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर कृषक प्रशिक्षण सह गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन केंद्र के प्रशिक्षण कक्ष में किया गया, जिसमें माँझी और जलालपुर प्रखंड के किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र, माँझी के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. संजय कुमार राय, उद्यान विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र चंदोला, कृषि अभियांत्रिकी विशेषज्ञ डॉ. सुषमा टम्टा, डॉ. विजय कुमार, श्री मनोज सिंह, हेमंत कुमार, संजय पांडेय सहित एक महिला एवं एक पुरुष किसान शामिल रहे।
इस अवसर पर वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. संजय कुमार राय ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह द्वारा किसानों के हित में किए गए ऐतिहासिक कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने किसानों को भारत सरकार और बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए विकसित भारत–जी राम जी योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभों को विस्तार से समझाया और अधिक से अधिक किसानों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
उद्यान विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र चंदोला ने कृषि विज्ञान केंद्र, माँझी में संचालित योजनाओं पर चर्चा करते हुए प्राकृतिक खेती, सामूहिक अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन, सीड हब योजना जैसी पहलुओं की जानकारी किसानों को दी। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से किसान कम लागत में बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं और अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं।
कृषि अभियांत्रिकी विशेषज्ञ डॉ. सुषमा टम्टा ने जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत गेहूँ की सीधी बुआई तथा उच्च क्यारी विधि से मक्के की बुआई जैसी आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी। उन्होंने बदलते मौसम के अनुरूप खेती अपनाने पर जोर देते हुए किसानों को वैज्ञानिक विधियों से खेती करने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. विजय कुमार ने मिट्टी जांच के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि मिट्टी की जांच के आधार पर उर्वरकों का संतुलित उपयोग करने से उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ भूमि की उर्वरता भी बनी रहती है। उन्होंने किसानों से नियमित रूप से मिट्टी जांच कराने की अपील की।
कार्यक्रम में सारण जिले के माँझी एवं जलालपुर प्रखंड के लगभग 100 किसानों ने भाग लिया और वैज्ञानिकों से खेती से जुड़ी समस्याओं, नवाचारों और अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कृषि विज्ञान केंद्र के रामा रंजन, राकेश कुमार, उमाशंकर एवं संतोष कुमार ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
राष्ट्रीय किसान दिवस, कृषि विज्ञान केंद्र माँझी, सारण किसान प्रशिक्षण, आधुनिक खेती तकनीक, प्राकृतिक खेती, मिट्टी जांच, किसान योजनाएं
#राष्ट्रीय_किसान_दिवस #कृषि_विज्ञान_केंद्र #माँझी #सारण #किसान_प्रशिक्षण #आधुनिक_खेती

