सारण: शराब तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई, देसी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: दाउदपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक अहम सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने 10 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है, जिससे इलाके में सक्रिय अवैध शराब नेटवर्क पर करारा प्रहार माना जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के सिंघा पर गांव निवासी उपेंद्र महतो के रूप में की गई है। अपर थानाध्यक्ष विपुल कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति दुमदुमा ढाला के रास्ते थैले में शराब लेकर आ रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्काल रणनीति बनाते हुए दुमदुमा ढाला के समीप घेराबंदी की।
घेराबंदी के दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली, जिसमें उसके पास से करीब 10 लीटर देसी शराब बरामद की गई। मौके पर ही आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपी शराब के अवैध कारोबार से जुड़े होने की पुष्टि हुई।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में छपरा भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने के लिए आगे भी सघन अभियान जारी रहेगा।

