सारण: ठंड बनी काल, बंद कमरे में अंगीठी जलाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
छपरा (सारण), 27 दिसंबर 2025
कड़ाके की ठंड से बचने की कोशिश छपरा में एक परिवार के लिए जानलेवा साबित हो गई। शहर के एक रिहायशी इलाके में बंद कमरे के भीतर अंगीठी जलाकर सोए एक ही परिवार के चार सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि अन्य परिजन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। यह घटना ठंड के मौसम में लापरवाही के खतरनाक परिणामों की चेतावनी बनकर सामने आई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, परिवार ने रात में ठंड से राहत पाने के लिए कमरे के भीतर अंगीठी जलाई और दरवाजा-खिड़की बंद कर सो गया। देर रात तक अंगीठी से निकलती जहरीली गैस कमरे में फैलती रही, जिससे सभी लोग बेहोश हो गए। सुबह देर तक जब घर से कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई। दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश करने पर परिवार के सदस्यों को अचेत अवस्था में पाया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। अस्पताल में भर्ती अन्य परिजनों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति पर डॉक्टर लगातार निगरानी रखे हुए हैं।
पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण दम घुटना बताया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बंद स्थान में अंगीठी या कोयले का उपयोग अत्यंत खतरनाक होता है, क्योंकि इससे निकलने वाली कार्बन मोनोक्साइड गैस जानलेवा साबित हो सकती है।
इस दर्दनाक घटना के बाद जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ठंड के मौसम में बंद कमरे में कभी भी अंगीठी, अलाव या कोयला न जलाएं। यदि ऐसी किसी व्यवस्था का उपयोग आवश्यक हो तो पर्याप्त हवादारी का विशेष ध्यान रखें और सुरक्षित हीटिंग साधनों का ही प्रयोग करें, ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी दोबारा न हो।

