पंचायत से जिला परिषद तक की तैयारी: भलुआ मुखिया दीपक कुमार मिश्रा ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के भलुआ पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार मिश्रा ने वर्ष 2026 में होने वाले पंचायत चुनाव में जिला परिषद का चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ने की औपचारिक घोषणा कर दी है। उन्होंने यह घोषणा अपने निजी आवास खानपुर में आयोजित अनौपचारिक बातचीत के दौरान पत्रकारों के समक्ष की, जहां क्षेत्र की राजनीति और विकास को लेकर खुलकर चर्चा हुई।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए दीपक कुमार मिश्रा ने कहा कि सेवा की परंपरा उन्हें विरासत में मिली है। उनके पिता ने भी पूर्व में भलुआ पंचायत की जिम्मेदारी संभालते हुए जनता की सेवा की थी। उसी सेवा भाव को आगे बढ़ाते हुए पंचायत की जनता ने उन्हें मुखिया बनाकर जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र के लोगों और समर्थकों के आग्रह पर वे जिला परिषद चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, ताकि बड़े स्तर पर क्षेत्र के विकास में अपनी भूमिका निभा सकें।
मुखिया रहते हुए अपने कार्यकाल को याद करते हुए उन्होंने बताया कि वे 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। किसी भी आपात स्थिति में रात्रि के समय भी वाहन और चालक की व्यवस्था हमेशा उपलब्ध रहती है, ताकि जरूरतमंदों तक तुरंत पहुंचा जा सके। उन्होंने कहा कि युवाओं और महिलाओं का उन्हें निरंतर सहयोग मिलता रहा है, जो उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
अपने चार वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि इस अवधि में करीब पांच हजार फीट पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को वृद्धा पेंशन का लाभ दिलाया गया तथा मुख्यमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चार सौ से अधिक परिवारों के लिए आवास का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों और जनसेवा के इसी अनुभव के आधार पर वे जिला परिषद के माध्यम से क्षेत्र को नई दिशा देना चाहते हैं।
इस मौके पर उनके समर्थक, पंचायत प्रतिनिधि और दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिन्होंने उनके फैसले का स्वागत करते हुए भविष्य में भी समर्थन देने की बात कही।

