बरेजा उच्च विद्यालय का हुआ औपचारिक नामकरण, 6 दिसंबर को प्रतिमा अनावरण समारोह
सारण (बिहार): बरेजा उच्च विद्यालय का नामकरण अब आधिकारिक रूप से भूमिदाता एवं भवन निर्माणकर्ता भूपेंद्र सुरेंद्र तिवारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरेजा मांझी, सारण के रूप में किया गया है। शिक्षा विभाग, बिहार सरकार की संकल्प संख्या 138 (दिनांक 31 जनवरी 2023) के आलोक में सक्षम पदाधिकारी द्वारा आवश्यक जांच-परख के उपरांत यह परिवर्तन अनुमोदित किया गया। इसके पश्चात जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण द्वारा पत्रांक 292, दिनांक 25 अप्रैल 2025 के माध्यम से विद्यालय का नाम औपचारिक रूप से अधिसूचित कर दिया गया। इसी क्रम में 6 दिसंबर 2025 को दोपहर 12:30 बजे विद्यालय परिसर में विद्यालय नामकरण समारोह एवं संस्थापक सचिव की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसकी सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।
उक्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति डॉ. अंशुमान शिरकत करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंद्र उपस्थिति दर्ज करेंगे। कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाने हेतु जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति प्रो. डॉ. प्रमेंद्र कुमार बाजपेई तथा सारण के जिलाधिकारी अमन समीर भी उपस्थित रहेंगे। यह पूरा आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक-प्रभारी मसूद आलम के नेतृत्व में संपन्न हो रहा है, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु व्यापक स्तर पर तैयारियाँ सुनिश्चित की हैं।

