डीईओ ने किया उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज में औचक निरीक्षण, गंभीर अनियमितताएँ उजागर, 24 घंटे में स्पष्टीकरण तलब
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिवान जिले के आंदर स्थित उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज में जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में कई गंभीर शैक्षणिक एवं प्रशासनिक अनियमितताएँ सामने आई हैं। निरीक्षण 20 दिसंबर 2025 को किया गया, जिसमें विद्यालय के संचालन को लेकर विभागीय नियमों के उल्लंघन की स्थिति स्पष्ट रूप से उजागर हुई।
निरीक्षण के दौरान कुल नामांकन 2402 के सापेक्ष मात्र 898 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पाई गई, जिसे जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अत्यंत चिंताजनक बताया। इसके अलावा, निरीक्षण के समय विद्यालय के प्रधानाध्यापक परमात्मा कुमार यादव अनुपस्थित पाए गए, जिससे विद्यालय प्रशासन की लापरवाही सामने आई।
जांच में यह भी पाया गया कि प्रीति कुमारी, रागिनी सिंह एवं शकुंतला कुमारी नामक शिक्षिकाओं द्वारा लगातार विशेष अवकाश, आकस्मिक अवकाश तथा रविवार को जोड़कर सुविधानुसार छुट्टियों का उपयोग किया जा रहा था। इससे यह संकेत मिलता है कि शिक्षकों पर प्रधानाध्यापक का प्रभावी नियंत्रण नहीं है। निरीक्षण के समय परीक्षा संचालित होने के बावजूद शिक्षक विद्यालय परिसर में आग तापते हुए पाए गए, जिसे घोर अनुशासनहीनता और कर्तव्य में लापरवाही माना गया।
इसके साथ ही विद्यालय परिसर स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित नहीं पाया गया। वित्तीय मामलों में भी गंभीर खामियाँ सामने आईं, जहां कैश बुक संधारित नहीं मिली और ग्रांट राशि व सीआरसी मद की राशि से संबंधित कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। इन तथ्यों से यह प्रतीत होता है कि विद्यालय का संचालन नियमानुसार नहीं किया जा रहा है।
इन सभी अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया है कि पत्र निर्गत होने के 24 घंटे के भीतर अपना एवं संबंधित शिक्षकों का स्पष्टीकरण साक्ष्यों सहित प्रस्तुत करें। साथ ही रोकड़ पंजी एवं सभी संबंधित वित्तीय अभिलेख जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा संभाग, सिवान के समक्ष उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है, ताकि आगे की विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
