वाराणसी मंडल में माल-भाड़ा ग्राहक बैठक सम्पन्न, रेलवे ने बेहतर लॉजिस्टिक्स सेवाओं हेतु व्यापारियों से साझेदारी मजबूत करने का आह्वान
वाराणसी (उत्तर प्रदेश): उद्योग जगत और व्यापारियों को उन्नत माल परिवहन सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वाराणसी मंडल रेल प्रशासन द्वारा लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार, 27 नवंबर 2025 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित भारतेंदु सभागार में मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन की अध्यक्षता में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट द्वारा माल-भाड़ा ग्राहक बैठक (Freight Customer Meeting) का आयोजन किया गया। बैठक में मंडल के प्रमुख रेलवे अधिकारियों के साथ विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) विकास कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (EnHM) अभिषेक राय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
व्यापारियों में एफसीआई, राइस-वीट, सीमेंट, फूड ग्रेन, जैविक खाद, फर्टिलाइज़र तथा अन्य क्षेत्रों से जुड़े प्रमुख प्रतिनिधि मौजूद थे।
रेलवे-व्यापारी संबंधों को मजबूत करने पर जोर
डीआरएम आशीष जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे और व्यापार जगत के बीच सहयोग बढ़ाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रेलवे का लक्ष्य माल परिवहन को सुरक्षित, विश्वसनीय और लागत प्रभावी बनाते हुए व्यापारियों की पहली पसंद बनना है। इस दिशा में योजनाएँ और सुधार लगातार जारी हैं।
उन्होंने व्यापारियों से अनुरोध किया कि ट्रकों में ओवरलोडिंग न होने दें, क्योंकि इससे गुड्स साइडिंग में दुर्घटनाएँ होती हैं, जिससे समय और आर्थिक क्षति होती है।
माल ढुलाई में प्रगति और नई सुविधाएँ
बैठक में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान ने पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से वाराणसी मंडल की माल ढुलाई व्यवस्था की अद्यतन जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मंडल में वर्तमान में 19 माल गोदाम (Goods Locations) और 10 पार्सल हैंडलिंग स्टेशन कार्यरत हैं। वर्ष 2025–26 में माल ढुलाई को और बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इसके तहत कई महत्वपूर्ण कार्य चल रहे हैं:
सरदार नगर, मैरवा और हथुआ स्टेशनों पर रेक हैंडलिंग प्लेटफॉर्म का उन्नयन
पिपराइच, महराजगंज और टेकनीवास में नए माल गोदामों का विकास
इंदारा, सीवान और कुसमी स्टेशनों पर माल सुरक्षा हेतु सीसीटीवी लगाने की योजना
व्यापारियों ने उठाए व्यवहारिक मुद्दे
बैठक में उपस्थित व्यापारियों एवं औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों ने सड़क परिवहन किराया, रेल भाड़े में रियायत, सुरक्षा, बिजली कटौती, तथा लेबर की कमी के कारण टर्मिनल डिटेंशन/डैमरेज टैक्स में छूट जैसी समस्याएँ रखीं।
डीआरएम ने सभी युक्तियुक्त सुझावों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया और गुड्स शेड में ट्रकों की एंट्री केवल लोडिंग/अनलोडिंग पर्ची के आधार पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
धन्यवाद ज्ञापन
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान ने कहा कि रेलवे का निरंतर प्रयास व्यापारियों को सर्वोत्तम और कुशल लॉजिस्टिक्स समाधान उपलब्ध कराना है। उन्होंने विश्वास जताया कि रेलवे और व्यापार जगत के संयुक्त प्रयास से माल परिवहन क्षेत्र में बड़े सुधार और विकास संभव हैं।
वाराणसी रेल मंडल समाचार, माल भाड़ा बैठक, Freight Customer Meeting Varanasi, बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट, रेलवे लॉजिस्टिक्स सुधार, भारत माल ढुलाई समाचार, Indian Railways Freight
#VaranasiRailway #FreightMeeting #IndianRailways #Logistics #BusinessDevelopment #GoodsTransport #RailwayNews

