सिसवन में दो अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत दो घायल
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर सोमवार को हुए सड़क हादसों में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। पहला हादसा जई छपरा–महम्मदपुर मुख्य सड़क पर हुआ, जहां बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में विजय कुमार, पिता मनोहर प्रसाद, निवासी रेवल गांव, थाना–मांझी, गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए निजी डॉक्टर के क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
वहीं दूसरा हादसा सिसवन–रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर हुआ, जिसमें एक महिला घायल हो गई। घायल महिला की पहचान बबीता देवी, निवासी मैरवा के रूप में की गई है। उन्हें भी तत्काल स्थानीय लोगों की सहायता से निजी चिकित्सक के यहां उपचार के लिए ले जाया गया।
दोनों हादसों के बाद क्षेत्रवासियों ने बताया कि सड़क पर लगातार बढ़ते वाहनों की रफ्तार और सड़कों की खराब स्थिति के कारण दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इन सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
#SaranNews #SawanPolice #RoadAccident #Saran #Chapra #BiharNews #BiharPolice #SawanUpdates

