मांझी नगर पंचायत में 70 सीसीटीवी कैमरों से शुरू हुई चौबीसों घंटे निगरानी, जल्द लगेंगे 50 और कैमरे
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी नगर पंचायत क्षेत्र में अब अपराधियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। 15 वार्डों वाले मांझी नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों, मुख्य सड़कों और गलियों में कुल 70 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की शुरुआत कर दी गई है। इस आधुनिक निगरानी व्यवस्था की पुष्टि करते हुए मांझी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विशाल कुमार उर्फ बिट्टू राय ने बताया कि लगभग 40 लाख रुपये की लागत से विकसित यह सिस्टम क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि अगले चरण में 50 और कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे पूरे नगर क्षेत्र का हाई-टेक मॉनिटरिंग कवरेज सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि इस सुदृढ़ व्यवस्था के बाद अपराधियों को या तो क्षेत्र छोड़ना होगा या फिर कानून का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा।
नगर पंचायत कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम एवं मांझी थाना परिसर में उच्च तकनीक वाले मॉनिटरिंग सिस्टम और स्टेबलाइजर लगाए गए हैं, जिनकी मदद से पूरे क्षेत्र की 24 घंटे लाइव निगरानी की जा रही है। बिट्टू राय ने कहा कि सीसीटीवी आधारित यह व्यापक निगरानी प्रणाली मांझी नगर पंचायत के विकास और सुरक्षा का नया मानक साबित होगी, जिससे आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना और मजबूत होगी।
मांझी नगर पंचायत, सीसीटीवी कैमरा निगरानी, अपराध नियंत्रण मांझी, बिहार नगर पंचायत विकास, सारण जिला सुरक्षा व्यवस्था #Manjhi #SaranNews #CCTVMonitoring #CrimeControl #BiharUpdates

