सारण: एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पाए जाने पर चार पुलिस कर्मियों का वेतन धारित
सारण (बिहार): सारण जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार, 22 नवंबर 2025 को परसा थाना एवं भेल्दी थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थानों की कार्यप्रणाली, अभिलेखों के रख-रखाव, थाना परिसर की स्वच्छता, शस्त्रागार, मालखाना, लॉकअप व्यवस्था तथा परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने पुलिस बल की उपस्थिति एवं तत्परता का भी बारीकी से आकलन किया।
निरीक्षण के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि थानों में आने वाले पीड़ितों के साथ संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित किया जाए और उनकी फरियादों का त्वरित एवं निष्पक्ष निस्तारण किया जाए। साथ ही गश्ती व्यवस्था को और प्रभावी बनाने, थानों की साफ-सफाई नियमित रखने तथा कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता की सुरक्षा और भरोसा बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
निरीक्षण के क्रम में भेल्दी थाना में गंभीर लापरवाही सामने आई, जहां सब-इंस्पेक्टर राजकुमार कश्यप, सब-इंस्पेक्टर शशि भूषण कुमार तथा चौकीदार शैलेन्द्र कुमार (4/2) और मुकेश कुमार (6/2) बिना वर्दी यानी सिविल ड्रेस में ड्यूटी पर पाए गए। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए एसएसपी ने उनके वेतन का भुगतान रोकने (वेतन धारित) का निर्देश दिया है। साथ ही सभी संबंधित कर्मियों से पाँच दिनों के भीतर स्पष्टीकरण माँगा गया है।
एसएसपी द्वारा की गई यह कार्रवाई संदेश देती है कि सारण पुलिस अनुशासनहीनता और कार्य में लापरवाही को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगी। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना सर्वोच्च दायित्व है और इसके लिए पुलिस बल को सदैव अनुशासनयुक्त एवं सतर्क रहना होगा।
सारण पुलिस निरीक्षण, परसा थाना समाचार, भेल्दी थाना अपडेट, एसएसपी कुमार आशीष, सारण पुलिस कार्रवाई, पुलिस वेतन धारित, बिहार पुलिस अनुशासन, परसा भेल्दी औचक निरीक्षण, सारण पुलिस न्यूज़, थाना निरीक्षण बिहार
#SaranPolice #BiharPolice #SaranNews #BheldiThana #ParsaThana #LawAndOrder #KumarAshishIPS #PoliceInspection #BiharNews #JagatDarshanNews

