बिहार चुनाव के बाद PK का मौन उपवास: भितिहरवा गांधी आश्रम में प्रशांत किशोर का ‘आत्ममंथन का संकल्प’, जन सुराज ने स्वीकार की चुनावी चूक
पश्चिम चंपारण: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने आज भितिहरवा स्थित गांधी आश्रम में एक दिन के मौन उपवास का संकल्प लेकर राजनीतिक हलकों में नई चर्चा छेड़ दी है। सुबह गांधी आश्रम पहुंचकर PK ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन करते हुए आत्ममंथन और प्रायश्चित स्वरूप मौन व्रत शुरू किया। उनका मौन उपवास 21 नवंबर की सुबह 11 बजे समाप्त होगा, जिसके बाद वे मीडिया और आम नागरिकों से संवाद करेंगे।
PK के मौन उपवास के दौरान जन सुराज की ओर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने स्वीकार किया कि जन सुराज बिहार की जनता तक अपना संदेश और उद्देश्य उतनी स्पष्टता से नहीं पहुँचा सका, जितनी अपेक्षा थी। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में शिक्षा, रोजगार और पलायन जैसे मुद्दों पर जन सुराज ने व्यापक जनसंवाद और दौरा कार्यक्रम चलाए, लेकिन पार्टी इस सोच और संकल्प को जनता तक प्रभावी ढंग से नहीं पहुँचा पाई।
मनोज भारती ने कहा कि यह मौन व्रत जन सुराज के आत्ममंथन का प्रतीक है—यह स्वीकारोक्ति कि पार्टी को अपनी रणनीतियों और संवाद शैली में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास प्रायश्चित भर नहीं है, बल्कि नई शुरुआत का संकल्प भी है। जन सुराज एक बार फिर बिहार की जनता के बीच जाएगा और स्पष्ट संदेश देगा कि यह आंदोलन बदलाव और पारदर्शी राजनीति के लिए था और आगे भी इसी पथ पर चलेगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हालांकि परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं आए, लेकिन जन सुराज की भूमिका समाप्त नहीं होती। पार्टी अब मजबूत विपक्ष की तरह जनहित के मुद्दों पर सरकार से सवाल पूछेगी और जनता की उम्मीदों की रक्षा के लिए आवाज़ उठाती रहेगी। मनोज भारती ने कहा—“जो लोग सत्ता में आए हैं, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जनता को किसी भी स्तर पर धोखा न मिले। हमारा संघर्ष अभी जारी है।”
भितिहरवा गांधी आश्रम में PK का मौन उपवास बिहार की राजनीति में एक अलग तरह का संदेश दे रहा है—राजनीति में आत्मचिंतन और जिम्मेदारी स्वीकारने का एक नया अध्याय।
---
Prashant Kishor News, PK Silent Fast, जन सुराज बिहार, भितिहरवा गांधी आश्रम उपवास, प्रशांत किशोर मौन व्रत, Bihar Election Aftermath, Jan Suraaj Movement, Bihar Politics 2025
#PrashantKishor #JanSuraaj #BiharPolitics #SilentFast #GandhiAshram #PKMovement #BiharNews #PoliticalUpdate

