मारपीट से घायल युवक की पटना में इलाज के दौरान मौत, प्राथमिकी दर्ज
सारण (बिहार): मांझी थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी शिवदास राम की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। मृतक के पुत्र राधेश्याम राम ने इस मामले में चार नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और इसे संदिग्ध मानते हुए सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है।
राधेश्याम राम ने आरोप लगाया कि डूमाईगढ़ के चंडाल चौक पर आठ नवंबर की शाम उनके पिता शिवदास राम की मारपीट की गई थी। उन्हें गंभीर चोटों के कारण इलाज के लिए पहले एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें छपरा रेफर कर दिया। छपरा के निजी अस्पताल में दो दिनों तक इलाज के बाद उन्हें पटना रेफर किया गया। पटना के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 18 नवंबर को उनकी मौत हो गई।
मौत के बाद परिजन शव लेकर मांझी थाना पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गई है और सभी आरोपियों की पहचान व घटना की परिस्थितियों की जांच कर रही है।
: मांझी थाना, फुलवरिया गांव, मारपीट, पटना में मौत, प्राथमिकी दर्ज, पुलिस जांच, छपरा अस्पताल, पोस्टमार्टम, गंभीर चोट
#मांझी_थाना #फुलवरिया_गांव #मारपीट #पटना #प्राथमिकी #सारणी_पुलिस #चिकित्सीय_मौत #छपरा

