कार्तिक पूर्णिमा पर मांझी में भक्ति का महासमागम, श्रद्धालुओं से पटा रामघाट, सांसद सीग्रीवाल ने किया सरयू स्नान, श्रद्धालुओं संग मनाई कार्तिक पूर्णिमा
मांझी के रामघाट पर उमड़ा आस्था का सागर — हजारों श्रद्धालुओं ने सरयू में किया कार्तिक पूर्णिमा स्नान, हनुमान गढ़ी में अखंड अष्टयाम का समापन
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को मांझी के ऐतिहासिक रामघाट पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू नदी में स्नान कर भगवान की आराधना की और हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना की।
स्नान के अवसर पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल भी अपने परिवार के साथ रामघाट पहुंचे। उन्होंने पवित्र सरयू में स्नान कर पूजा-अर्चना की और हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में चल रहे अखंड अष्टयाम की आरती में शामिल होकर भक्तों को आशीर्वाद दिया।
घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ से प्रशासन और पुलिस के जवानों को व्यवस्था बनाए रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। नगर पंचायत द्वारा घाट तक बैरिकेटिंग लगाई गई थी, जबकि सुरक्षा के मद्देनजर गोताखोरों को नौका के माध्यम से तैनात किया गया था जो लगातार निगरानी कर रहे थे।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मद्देनज़र मांझी चट्टी से लेकर रामघाट तक मेला का आयोजन किया गया, जहां स्थानीय दुकानदारों और श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। धार्मिक माहौल में श्रद्धालुओं ने दीपदान, भजन-कीर्तन और पूजा-पाठ किया।
इस अवसर पर हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में मंगलवार से चल रहे अखंड अष्टयाम का समापन हुआ। प्रसिद्ध गायिका सचिता मिश्रा की टीम द्वारा प्रस्तुत भक्ति संगीत ने कार्यक्रम में भक्तिमय उत्साह भर दिया। समापन पर संत राम प्रिय दास के नेतृत्व में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
मांझी का रामघाट एक बार फिर भक्ति, आस्था और संस्कृति के रंगों से सराबोर हो उठा।
#KartikaPurnima #ManjhiRamghat #SarayuSnan #HanumanGarhiTemple #AkhandaAshtayam #JanardanSinghSigriwal #FaithFestival #BiharCulture #Saran #Mela #BhaktiSangeet

