शिक्षक निर्वाचन: प्रारूप निर्वाचक सूची का हुआ प्रकाशन, राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर प्रदान की गयी सूची
सारण (बिहार): डीएम अमन समीर ने मंगलवार को सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिले के प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया। उन्होंने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उक्त जानकारी दी। उन्होंने प्रारूप सूची सभी प्रतिनिधियों को प्रदान करते हुए बताया कि सूची सभी संबंधित स्थलों पर भी आवेदकों के अवलोकन के लिए प्रकाशित की गयी है। बताया कि प्रारुप सूची में कुल 3124 निर्वाचक शामिल किए गए हैं। जिसमें 2525 पुरुष व 599 महिला निर्वाचक शामिल हैं।
10 दिसम्बर तक दावा-आपत्ति
जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 25 नवंबर को प्रारूप निर्वाचक सूची प्रकाशन के साथ ही दावा आपत्ति की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। आगामी 10 दिसम्बर तक दावा और आपत्ति के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। प्रत्येक प्रखंड में बनाए गए विशेष काउन्टर पर कार्यालय अवधि में कोई भी निर्वाचक विहित प्रपत्र में दावा आपत्ति कर सकता है। 25 दिसम्बर तक आवेदनों का निराकरण और मुद्रण की कार्रवाई की जाएगी। जबकि 30 दिसम्बर को अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया जाना है।
कैसे करें दावा-आपत्ति
जिलाधिकारी ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि अपने स्तर पर सूची का अवलोकन करें। प्रयास करें कि कोई योग्य व्यक्ति वंचित न रह जाए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पात्र निर्वाचक को प्रारूप सूची में अपने नाम और विवरण की प्रविष्टियों को जांच लेना चाहिए। सूची में नाम जोड़ने के लिए प्ररूप-19 में आवेदन किया जाएगा। परंतु आवेदक को आवश्यक अर्हता पूरा करना चाहिए। प्रारुप निर्वाचक सूची से किसी का नाम विलोपित करने के लिए आपत्ति प्ररूप-7 में साक्ष्य सहित दर्ज की जा सकती है। वहीं किसी भी प्रविष्टि में सुधार के लिए प्ररुप-8 में आवेदन किया जा सकता है।
कहां कितने निर्वाचक
प्रारूप निर्वाचक सूची में छपरा सदर में कुल 772 निर्वाचक शामिल हैं जिसमें 593 पुरुष व 178 महिला शामिल हैं। एकमा में 171 कुल निर्वाचक हैं जिसमें 152 पुरुष व 19 महिला शामिल हैं। माँझी में 150 कुल निर्वाचक हैं जिसमें 128 पुरुष व 22 महिला शामिल हैं। रिविलगंज में 234 कुल निर्वाचक हैं जिसमें 161 पुरुष व 73 महिला शामिल हैं। बनियापुर में 113 कुल निर्वाचक हैं जिसमें 103 पुरुष व 10 महिला शामिल हैं। लहलादपुर में 42 कुल निर्वाचक हैं जिसमें 35 पुरुष व 07 महिला शामिल हैं। गरखा में 242 कुल निर्वाचक हैं जिसमें 210 पुरुष व 32 महिला शामिल हैं। परसा में 146 कुल निर्वाचक हैं जिसमें 129 पुरुष व 17 महिला शामिल हैं। नगरा में 102 कुल निर्वाचक हैं जिसमें 76 पुरुष व 26 महिला शामिल हैं। मकेर में 46 कुल निर्वाचक हैं जिसमें 43 पुरुष व 03 महिला शामिल हैं। जलालपुर में 133 कुल निर्वाचक हैं जिसमें 112 पुरुष व 21 महिला शामिल हैं। मढोरा में 106 कुल निर्वाचक हैं जिसमें 92 पुरुष व 14 महिला शामिल हैं। मशरक में 95 कुल निर्वाचक हैं जिसमें 81 पुरुष व 14 महिला शामिल हैं। तरैया में 69 कुल निर्वाचक हैं जिसमें 62 पुरुष व 07 महिला शामिल हैं। पानापुर में 23 कुल निर्वाचक हैं जिसमें 20 पुरुष व 03 महिला शामिल हैं। इसुआपुर में 48 कुल निर्वाचक हैं जिसमें 40 पुरुष व 08 महिला शामिल हैं। अमनौर में 114 कुल निर्वाचक हैं जिसमें 97 पुरुष व 17 महिला शामिल हैं। सोनपुर में 206 कुल निर्वाचक हैं जिसमें 145 पुरुष व 61 महिला शामिल हैं। दिघवारा में 156 कुल निर्वाचक हैं जिसमें 112 पुरुष व 44 महिला शामिल हैं। तथा दरियापुर में 146 कुल निर्वाचक हैं जिसमें 126 पुरुष व 20 महिला शामिल हैं।
बैठक में यह लोग थे शामिल
बैठक में जदयू के जिलाध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, राजद के जिलाध्यक्ष जिलानी मोबीन, भाजपा के विवेक कुमार सिंह, आरएलएसपी के जिलाध्यक्ष डाॅ अशोक कुशवाहा, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष फिरोज फिरोज एकबाल, लोजपा (आर) के मृत्युंजय कुमार सिंह, सीपीआई एम के कुणाल कौशिक उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल आदि उपस्थित थे।
#MLCElection
#saranteachercostituency
#DraftElectoralRoll
#politicalpartymeeting
#saran
#chapra
Chief Electoral Officer, Bihar
Election Commission of India

