हसनपुरा बाजार में शॉर्ट सर्किट से जनरल स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
सिवान (बिहार): शनिवार की देर रात हसनपुरा बाजार स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिसने देखते ही देखते पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी दुकान मालिक को दी और मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका, हालांकि तब तक लाखों रुपये का सामान जल चुका था।
दुकानदार ने बताया कि दुकान में रखे किराना, खाद्य सामग्री, और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। आग लगने की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर क्षति का आकलन किया जा रहा है।
#SiwanNews #Hasanpura #FireAccident #ShortCircuit #BiharNews #HasanpuraBazaar #SiwanDistrict

