मां हो सुरक्षित, जीवन हो सुनिश्चित: छपरा में एएनसी जांच बनी मातृत्व सुरक्षा की मजबूत ढाल
सारण (बिहार): मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त और सुरक्षित बनाने की दिशा में सारण जिला स्वास्थ्य विभाग ने एक सराहनीय पहल की है। अप्रैल से अक्टूबर 2025 के बीच जिले भर में आयोजित प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) शिविरों में कुल 10,823 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, जिनमें से 1,045 महिलाएं (9.7%) हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की श्रेणी में पाई गईं। स्वास्थ्य विभाग अब इन हाई रिस्क मामलों की निरंतर निगरानी कर रहा है ताकि किसी भी जटिल स्थिति में तुरंत चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
🔹 गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच से घटेगी मातृ मृत्यु दर
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि समय पर और गुणवत्तापूर्ण एएनसी जांच मातृ एवं शिशु दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की रक्त, मूत्र, बीपी, हृदय गति, एचआईवी और हेमोग्लोबिन सहित सभी आवश्यक जांच की जाती हैं। इन जांचों से गर्भावस्था के दौरान उत्पन्न होने वाले जोखिमों का समय रहते पता लगाया जा सकता है और डॉक्टरों द्वारा उपयुक्त परामर्श व उपचार प्रदान किया जाता है।
🔹 संस्थागत प्रसव से बढ़ी जच्चा-बच्चा की सुरक्षा
सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि जिले में अब संस्थागत प्रसव को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि “प्रखंड, अनुमंडल और जिला अस्पतालों में प्रसव सेवाओं को सुदृढ़ किया गया है। प्रशिक्षित डॉक्टरों और नर्सों की मौजूदगी से प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब लोग सुरक्षित संस्थागत प्रसव को अपना रहे हैं।”
🔹 सरकार की प्रतिबद्धता: हर गर्भवती महिला की कम-से-कम तीन बार जांच
एएनसी जांचों के माध्यम से गर्भावस्था के शुरुआती चरण में ही जोखिमों की पहचान की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि हर गर्भवती महिला की कम-से-कम तीन बार जांच की जाए ताकि कोई भी महिला मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे।
सुरक्षित मातृत्व की यह पहल सरकार की महिलाओं के स्वास्थ्य और जीवन सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो “मां हो सुरक्षित, जीवन हो सुनिश्चित” के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है।
#SafeMotherhood #SaranHealth #ANCCheckup #MaternalCare #BiharHealthMission #Chhapra #WomenHealth #PMMSA #BiharNews

