महिला सशक्तिकरण की दिशा में स्त्री शक्ति संगठन का “अपनी बात” कार्यक्रम बना प्रेरणा का मंच
नई दिल्ली: संवाददाता प्रेरणा बुड़ाकोटी: स्त्री शक्ति संगठन द्वारा शनिवार को ऑनलाइन साप्ताहिक विचार-संवाद “अपनी बात” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन सिर्फ एक संवाद नहीं, बल्कि महिलाओं की सोच, आत्मसम्मान और सामाजिक परिवर्तन की दिशा में बढ़ाया गया सशक्त कदम है। हर शनिवार दोपहर 3:30 से 5:30 बजे तक Google Meet पर होने वाला यह मंच महिलाओं को अपनी बात खुलकर रखने, समाज की जटिल परंपराओं को चुनौती देने और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है।
इस कार्यक्रम में संगठन की मुख्य अध्यक्ष ममता शर्मा, मीडिया प्रभारी डॉ. प्रेरणा बुडाकोटी, कीर्ति, प्रीति जायसवाल सहित कई महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी की। चर्चा के दौरान यह विचार प्रमुखता से उभरा कि “बेटी की शादी के बाद विदाई” की परंपरा वास्तव में उस मानसिकता का प्रतीक है, जिसमें महिला को आज भी ‘पराया धन’ समझा जाता है। इसी सोच से पितृसत्तात्मक व्यवस्था को बल मिलता है, जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने से रोकती है।
मुख्य अध्यक्ष ममता शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यदि स्त्री समाज को वास्तविक मुक्ति चाहिए, तो उसे “शक्ति” अर्जित करनी ही होगी। उन्होंने कहा, “शक्ति चार प्रमुख चक्रों में पूर्ण होती है — शारीरिक बल, मानसिक बल, आर्थिक बल और सामाजिक बल। वर्तमान समय में तकनीकी बल को भी इसमें जोड़ा जाना आवश्यक है। इन चक्रों में से यदि कोई एक भी कमज़ोर है, तो स्त्री की सुरक्षा और स्वाभिमान पर संकट बना रहेगा।”
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने महिलाओं के आत्मविकास, समानता और नेतृत्व की दिशा में मिलकर काम करने का संकल्प लिया। सत्र का समापन शुभकामनाओं के साथ हुआ, जहाँ सभी ने एक स्वर में कहा — “अब स्त्री बोलेगी, समझेगी और समाज का नेतृत्व करेगी।”
#MahilaSashaktikaran #StreeShaktiSangathan #ApniBaat #WomenEmpowerment #PrernaBudakoti #MamataSharma #SocialChange #FeminismInIndia

