दुकान का ताला तोड़कर चोरी, गैस सिलेंडर व अन्य सामान हुए गायब

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): चैनपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में एक दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार मुकेश कुमार ने चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज आवेदन में दुकानदार ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल में रहते हैं और दुकान चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर, रेगुलेटर सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी उनकी दुकान में चोरी की घटना हो चुकी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है, शीघ्र ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
#Sisan #ChainpurPolice #Theft #BiharNews #CrimeReport #SaranNews #JagatDarshanNews
