बिहार विधानसभा चुनाव 2025: सारण में पुलिस व CAPF का संयुक्त फ्लैग मार्च, जनता में भरोसे का संचार
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सारण जिले के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस अभियान में सारण पुलिस, केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल (CAPF) तथा अन्य राज्यों से आए सुरक्षा दलों ने हिस्सा लिया।
फ्लैग मार्च के दौरान सुरक्षाबलों ने क्षेत्र का भ्रमण कर आम जनता में विश्वास और सुरक्षा की भावना जगाई। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे निर्भीक होकर मतदान करें और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।
सारण पुलिस के अनुसार, जिले के सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिस बलों की गश्त और मोबाइल टीमों को सक्रिय किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।
फ्लैग मार्च के माध्यम से सुरक्षा बलों ने यह संदेश दिया कि जिले में शांति, सौहार्द और निष्पक्ष चुनाव कराना ही पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
#SaranPolice #BiharPolice #BiharHomeDept #HainTaiyaarHum #BiharPolice #HomeDepartment #GovtOfBihar #ElectionCommissionOfIndia #Election2025 #FlagMarch #JagatDarshanNews

