मांझी में विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा कड़ी — मांझी थाना पुलिस और गुजरात पुलिस की संयुक्त वाहन जांच अभियान
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल सुनिश्चित करने के लिए मांझी थाना पुलिस ने मंगलवार को गुजरात पुलिस के साथ संयुक्त रूप से सघन वाहन जांच अभियान चलाया। यह जांच अभियान थाना क्षेत्र के महम्मदपुर चौक पर पूरे दिन जारी रहा।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में और वरीय पुलिस अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर पुलिस बल ने चौक से गुजरने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की बारीकी से जांच की। पुलिस टीम ने वाहनों के डिक्की, बैग, और अन्य सामानों की तलाशी ली तथा वाहन चालकों से कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस और पहचान पत्र प्रस्तुत करने को कहा।
पुलिस ने बताया कि जांच का मुख्य उद्देश्य अवैध शराब, हथियार, नकदी और प्रतिबंधित वस्तुओं की रोकथाम है, ताकि चुनाव को शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जा सके। जांच के दौरान कुछ वाहनों में दस्तावेजों की कमी पाए जाने पर चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
एएसआई रामजी यादव ने बताया कि पुलिस की टीम लगातार अलर्ट पर है और जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे पुलिस की जांच में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाना को दें, ताकि शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान प्रक्रिया को सफल बनाया जा सके।
#BiharElections2025 #Manjhi #SaranPolice #VehicleChecking #ModelCodeOfConduct #ElectionSecurity #FreeAndFairElections
Chief Electoral Officer, Bihar
Election Commission of India

