चैनपुर में शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
सिवान (बिहार): बिहार सरकार की शराबबंदी नीति के तहत चैनपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामगढ़ गांव निवासी इंद्रजीत चौरसिया के रूप में की गई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति का चिकित्सीय जांच कराई गई, जिसके बाद उसे सिवान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
पुलिस ने बताया कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी सूरत में शराब पीने या बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
#BiharPolice #LiquorBan #SaranPolice #Siwan #Chanpur #LawAndOrder #BiharNews

