सिसवन में चुनाव को लेकर चला वाहन चेकिंग अभियान, पुलिस ने की कड़ी निगरानी
सिवान (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से सिसवन थाना पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मुख्य सड़कों और बाजार क्षेत्रों में गुजरने वाले वाहनों की गहन जांच की गई। पुलिस ने वाहन चालकों से आवश्यक कागजात जैसे रजिस्ट्रेशन, बीमा और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की।
थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि यह अभियान चुनाव के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान शराब, अवैध नकदी या संदिग्ध वस्तुओं की जांच पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह कार्रवाई आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर की जा रही है।
#BiharElection2025 #SaranPolice #SiswanNews #ElectionSecurity #BiharPolice

