कर्तव्यपथ पर बलिदान: सारण के एएसआई राणा प्रताप की ड्यूटी के दौरान मौत, सारण पुलिस शोकाकुल
अब नहीं अवर निरीक्षक राणा प्रताप मंडल का ड्यूटी के दौरान निधन, सारण पुलिस ने दी श्रद्धांजलि
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले से एक दुखद समाचार सामने आया है। अवतार नगर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक राणा प्रताप मंडल का शुक्रवार की तड़के ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। जानकारी के अनुसार वे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर हराजी मोड़ (कल्लु चौक) SST चेकपोस्ट पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे, तभी अचानक उन्हें तेज सिरदर्द की शिकायत हुई। उन्होंने अपने साथ तैनात दंडाधिकारी को इसकी जानकारी दी और शौचालय की ओर गए, जहाँ वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े।
थाना पुलिस टीम द्वारा उन्हें तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने उनकी मृत्यु का कारण ब्रेन हेमरेज बताया है। बताया जाता है कि घटना स्थल पर उनके नाक और कान से रक्तस्राव हो रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों को सहरसा स्थित उनके पैतृक आवास पर सूचना दी गई है, जो सारण के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस लाइन, सारण में उन्हें सम्मानपूर्वक अंतिम सलामी दी जा रही है।
सारण पुलिस ने अवर निरीक्षक स्व. राणा प्रताप मंडल के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले तथा उनके परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान हो।
#SaranPolice #BiharPolice #DutySacrifice #RanaPratapMandal #ChhapraNews #JagatDarshanNews

