प्रधानमंत्री मोदी ने समस्तीपुर और बेगूसराय में की विशाल चुनावी रैलियाँ, एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में अपील
समस्तीपुर/बेगूसराय, 24 अक्टूबर 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में अपनी चुनावी रैलियों की शुरुआत की। उन्होंने समस्तीपुर के कर्पूरी ठाकुर ग्राम और बेगूसराय में विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील की और विपक्षी महागठबंधन पर जमकर हमला किया।
समस्तीपुर में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के लिए किए गए प्रयासों को आगे बढ़ाने का कार्य एनडीए सरकार कर रही है। उन्होंने जनता से कहा, "एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज से मुक्त किया और अब राज्य में विकास की नई लहर चल रही है।"
बेगूसराय की सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस ने बिहार के विकास में हमेशा बाधा डाली है। उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार ने युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए कई योजनाएं लागू की हैं, जो राज्य के समग्र विकास में सहायक हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे एनडीए के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि बिहार में विकास और प्रगति की गति तेज हो सके। इन सभाओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
विशेषज्ञों का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए के अभियान को मजबूती देगा और आगामी रैलियों के लिए जनसमर्थन का आधार तैयार करेगा।
---
Bihar Assembly Election 2025, PM Narendra Modi Bihar Rally, NDA Candidates, Samastipur Rally, Begusarai Rally, Nitish Kumar, Samrat Chaudhary, Bihar Election News
#BiharElection2025 #PMModiRally #NDACandidates #Samastipur #Begusarai #NitishKumar #ElectionNews #BiharDevelopment

