छपरा-सीवान NH-531 पर दर्दनाक हादसा: ट्रक में बाइक की जबरदस्त टक्कर, तीन युवकों की मौके पर मौत
सारण (बिहार): छपरा–सीवान मुख्य मार्ग (एनएच-531) पर रविवार की देर रात एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा दाउदपुर थाना क्षेत्र के नंदलाल सिंह कॉलेज के पास रात करीब 2 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतकों की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के सुहाई शाहपुर के हरपुर छतवां गांव निवासी सूरज कुमार राय (25 वर्ष), नसीरा गांव निवासी अरविंद कुमार साह (19 वर्ष) तथा रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी विक्की राय (22 वर्ष) के रूप में हुई है। सूरज एक आर्केस्ट्रा संचालक था, जबकि विक्की कैटरिंग संचालक था। दोनों “काजल आर्केस्ट्रा ग्रुप” में कार्यरत थे।
सूचना मिलते ही दाउदपुर थाना के एएसआई अभिनंदन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने ट्रक और क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है।
परिजनों में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही परिजन दाउदपुर थाना पहुंचे। शव देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। नसीरा गांव निवासी मृतक अरविंद के पिता हरेराम साह और मां शकुंतला देवी बेसुध हो गए। मृतक अपने परिवार में सबसे बड़ा था और ऑटो चलाकर परिवार की आर्थिक मदद करता था।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर एकमा की ओर जा रहे थे। बताया जाता है कि सूरज और विक्की किसी कार्यक्रम (छठियार) में जाने की बात कहकर निकले थे, हालांकि कुछ लोग इसे सट्टे के पैसे से जुड़ा मामला भी बता रहे हैं। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह दर्दनाक हादसा इलाके में चर्चा का विषय बन गया है और पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है।
📰 #SaranNews #Chapra #Siwan #NH531 #Daudpur #RoadAccident #BreakingNews #BiharNews #TragicAccident #HindiNews

