प्रधानमंत्री के सारण आगमन पर ट्रैफिक प्लान जारी, 30 अक्टूबर को छपरा शहर में वाहनों के परिचालन पर कई प्रतिबंध लागू
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 अक्टूबर को सारण जिला के नगर थाना क्षेत्र स्थित हवाई अड्डा पर प्रस्तावित चुनावी कार्यक्रम को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कार्यक्रम के दिन यानी गुरुवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक छपरा शहर के कई मार्गों पर वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
पुलिस के अनुसार, ब्रह्मपुर से भगवान बाजार रोड तक किसी भी भारी वाहन के प्रवेश पर रोक रहेगी। वहीं, रिविलगंज-मांझी और सिवान-एकमा कोपा की ओर से आने वाले भारी वाहन स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल मोड़ से बाईपास उमधा होते हुए मेथवलिया-मेहिया होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। उमधा चौक से करिंगा श्यामचक तक भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी।
फोरलेन से बिनटोलिया-डीआरसीसी रोड और जगदम कॉलेज के तरफ भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। थाना चौक, कटहरी बाग, गांधी चौक और पुलिस लाइन की ओर जाने वाले मार्गों पर भी सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन निषेध रहेगा।
बाहर से आने वाले बड़े वाहन बाईपास होकर मेहिया पुल से नेवाजी टोला रोड के रास्ते मुफस्सिल थाना की ओर जाएंगे और मेडिकल या इंजीनियरिंग कॉलेज के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। चार पहिया वाहन जैसे बोलेरो या स्कॉर्पियो की पार्किंग जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में की जाएगी।
छोटे वाहन नगरपालिका चौक-साढ़ा ढ़ाला-मेथवलिया चौक से आ-जा सकेंगे, जबकि टोटो और तीन पहिया वाहनों के लिए मौना नीम से नेहरू चौक, गड़खा रेलवे ढाला पार कर नेवाजी टोला और मठिया मोड़ की ओर जाने का मार्ग निर्धारित किया गया है। मठिया मोड़ से नेवाजी टोला चौक की ओर जाने वाला मार्ग वन-वे रहेगा।
सारण पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ताकि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
#सारणपुलिस #PMModiVisit #छपरा #TrafficPlan #SaranNews #BiharElection2025

