मांझी में जन सुराज प्रत्याशी यदुवंश गिरी ने चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन, कहा — "मांझी की जनता परिवर्तन के मूड में है"
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी विधानसभा से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी एवं पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता यदुवंश गिरी ने मंगलवार को मांझी नगर पंचायत के चौबाह स्थान पर पार्टी के चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और समर्थक उपस्थित रहे।
सभा को संबोधित करते हुए यदुवंश गिरी ने कहा कि उनका राजनीति में आने का उद्देश्य व्यक्तिगत लाभ नहीं, बल्कि जनसेवा है। उन्होंने कहा, “विधायक बनने की मेरी कोई लालसा नहीं है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के निर्देश पर मैंने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है ताकि मांझी और बिहार में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।”
उन्होंने कहा कि एनडीए और महागठबंधन दोनों के प्रत्याशी मांझी में जातीय उन्माद फैलाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब जनता सब कुछ समझ चुकी है। उन्होंने विश्वास जताया कि मांझी की अमनपसंद जनता इस बार जन सुराज को जीताकर बिहार में परिवर्तन की नई शुरुआत करेगी।
सभा में ललित तिवारी, राहुल मिश्रा, बिनोद मांझी, असलम अली सहित कई वक्ताओं ने भी जन सुराज के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बच्चा राय ने की।
#YaduvanshGiri #JanSuraj #PrashantKishor #ManjhiElection2025 #SaranNews #BiharPolitics #ManjhiVidhansabha #JanSurajParty #Election2025 #BiharAssemblyElections #ManjhiUpdates #SaranUpdate #BiharElectionNews #Loktantra #BadlavKiRajniti


 
 
 
 
 
 
 
 
