ITBP और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई: मांझी में बिहार-यूपी सीमा पर सघन वाहन जांच अभियान शुरू
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को बिहार-उत्तर प्रदेश सीमा पर सघन वाहन जांच अभियान (Intensive Vehicle Checking Drive) चलाया गया। यह अभियान मांझी थाना पुलिस और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा है।
इस अभियान का उद्देश्य चुनाव से पहले राज्य में शांति, सुरक्षा और निष्पक्ष माहौल सुनिश्चित करना तथा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोकना है। वाहन जांच के दौरान संदिग्ध वाहनों, अवैध शराब, हथियार और नकदी की सघन जांच की जा रही है।
बिहार निर्वाचन आयोग (Election Commission of Bihar) ने भी जिलेवार तैयारियों की समीक्षा की है। आयोग ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि अर्धसैनिक बलों की प्रभावी तैनाती, अवैध हथियारों की बरामदगी और पिछले चुनावों से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा तुरंत की जाए।
इसके अतिरिक्त, मांझी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है, ताकि किसी भी असामाजिक तत्व की आवाजाही पर नियंत्रण रखा जा सके।
--
Bihar Election 2025, Manjhi Police Checking, Bihar UP Border News, ITBP Joint Operation, Election Security Bihar, Saran District News, Vehicle Checking Drive Bihar, Manjhi Thana Police, Bihar Election Preparation