सिसवन में छठ पूजा की धूम: सुरक्षा के सख्त इंतजाम, सांस्कृतिक नाटक ने बढ़ाई शोभा
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड में लोक आस्था के महापर्व छठ की धूम देखने को मिली। श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में सोमवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में जुटे और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना की। पूरा क्षेत्र “जय छठी मइया” के जयघोष से गूंज उठा।
प्रशासन की ओर से छठ पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सिसवन अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष की देखरेख में पुलिस बल, दंडाधिकारी और गोताखोरों की तैनाती की गई, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। घाटों पर साफ-सफाई, रोशनी और सजावट का कार्य पूरे जोरों पर रहा। अधिकारी लगातार घाटों का निरीक्षण करते रहे, वहीं स्थानीय समितियों ने भी व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।
छठ पर्व को लेकर पूरे प्रखंड में शांति और सौहार्द का माहौल रहा। श्रद्धालुओं ने उल्लासपूर्वक भगवान सूर्य की आराधना की और छठ मईया से अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। प्रशासनिक सतर्कता और स्थानीय लोगों के सहयोग से यह महापर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
वहीं, सिसवन के कचनार गांव स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में छठ व्रत के अवसर पर एक सांस्कृतिक नाटक का मंचन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। नाटक का मुख्य संदेश समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त कर एक आदर्श व्यवस्था स्थापित करना था। ग्रामीणों की भारी भीड़ नाटक देखने पहुंची और कलाकारों की प्रस्तुति की जमकर सराहना की।
नाटक के माध्यम से सामाजिक सुधार और जागरूकता का संदेश दिया गया, जिससे ग्रामीणों में नई चेतना और सकारात्मक सोच का संचार हुआ। इस सांस्कृतिक आयोजन ने छठ पर्व की पवित्रता को और अधिक सार्थक बना दिया।
#ChhathPuja2025 #SiswanNews #SaranNews #SivaanDistrict #LokAastha #SuryaArghya #ChhathFestival #BiharCulture #ChhathMela #CulturalProgram #SiswanUpdate #BiharNews #BhaktiAndTradition #ChhathCelebration #SiswanChhathGhat


 
 
 
 
 
 
 
 
