आपसी विवाद और सड़क दुर्घटनाओं में कई घायल, अस्पताल में इलाज जारी
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में कई लोग घायल हुए हैं। घुरघाट मठिया गांव में आपसी विवाद के दौरान हुई मारपीट में तीन महिलाएं घायल हो गईं। घायलों में हरेंद्र गिरी की पत्नी संध्या देवी, पुत्री सुहानी कुमारी और शेखर राम की पत्नी पूनम कुमारी शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
वहीं, गंगपुर सिसवन टोला इसोपुर में सांप के काटने से स्थानीय निवासी रम्भु राम के पुत्र जयदीप कुमार अचेत हो गए। उन्हें तुरंत सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है।
थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर हुई अन्य मारपीट की घटनाओं में भी दो लोग घायल हुए। ग्यासपुर मठिया गांव के हरेंद्र कुमार के पुत्र मुन्ना साह और घुरघाट गांव के कृष्णा महतो के पुत्र चंदन महतो घायल हुए, जिनका भी इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में किया गया। इसी प्रकार, नोनियापट्टी गांव में हुई मारपीट में रामदयाल दुबे की पत्नी बिंदु कुमारी घायल हुईं, जिनका भी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
सड़क दुर्घटनाओं के मामले में मांझी रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरने के कारण स्थानीय निवासी देवेंद्र चौरसिया के पुत्र अनुभव चौरसिया घायल हुए। इसके अलावा, अलग-अलग बाइक दुर्घटनाओं में रसूलपुर थाना क्षेत्र के जमुनापुर गांव निवासी महेश लाल के पुत्र संतोष लाल और चैनपुर ओपी क्षेत्र के जितेंद्र प्रसाद के पुत्र विकास कुमार घायल हुए। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में किया गया और पुलिस ने दुर्घटनाओं एवं मारपीट की घटनाओं में संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की।
स्थानीय पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे आपसी विवादों और सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें तथा किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत थाने को दें।
Siswan Crime and Accident News 2025
Saran District Injured People
Ghurghat Mathiya Assault Siswan
Siswaan Referral Hospital Treatment
Noniyapatti Village Dispute News
Munna Sah Assault Update