मांझी प्रखंड के कोहड़ा गांव में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का विधिवत उद्घाटन
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर प्रसाद: सारण जिले के मांझी प्रखंड के बलेसरा पंचायत अंतर्गत कोहड़ा गांव में बुधवार को नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ शिलापट्ट से पर्दा हटाकर और फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार द्वारा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टीवी पर भी लोगों ने देखा, जिससे ग्रामीणों में उत्साह का माहौल रहा।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित एसडीओ आलोक कुमार, बीडीओ रणजीत कुमार सिंह और रालोमो के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि अब आरटीपीएस (RTPS) से जुड़े कार्यों के लिए ग्रामीणों को मांझी मुख्यालय तक नहीं जाना होगा। जाति, आय, आवासीय, पेंशन जैसे अधिकांश जनकल्याणकारी सेवाएं अब सीधे पंचायत भवन से ही उपलब्ध होंगी।
इस मौके पर मुखिया रिंकू देवी, सरपंच जानकी देवी, जेई नारायण कुमार सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद थे। राजकुमार राय, हसनैन अली, विद्यापति प्रसाद, राजेश प्रसाद, सलीम मियां, रंजन कुमार सिंह, नंटू प्रसाद, राजीव प्रसाद, राहुल कुशवाहा, बुद्धन कुशवाहा, सोनू कुशवाहा, मनोज राम, जितेंद्र प्रसाद, बुद्धन खान, योगेंद्र प्रसाद, अच्छे लाल प्रसाद, श्रीनिवास चंद्रवंशी समेत कई लोग उद्घाटन समारोह के गवाह बने।
गांव के लोगों ने कहा कि पंचायत सरकार भवन बनने से अब सरकारी सेवाओं की सुगमता और पारदर्शिता बढ़ेगी और आम जनता को स्थानीय स्तर पर ही सुविधाएं मिल सकेंगी।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित एसडीओ आलोक कुमार, बीडीओ रणजीत कुमार सिंह और रालोमो के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि अब आरटीपीएस (RTPS) से जुड़े कार्यों के लिए ग्रामीणों को मांझी मुख्यालय तक नहीं जाना होगा। जाति, आय, आवासीय, पेंशन जैसे अधिकांश जनकल्याणकारी सेवाएं अब सीधे पंचायत भवन से ही उपलब्ध होंगी।
इस मौके पर मुखिया रिंकू देवी, सरपंच जानकी देवी, जेई नारायण कुमार सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद थे। राजकुमार राय, हसनैन अली, विद्यापति प्रसाद, राजेश प्रसाद, सलीम मियां, रंजन कुमार सिंह, नंटू प्रसाद, राजीव प्रसाद, राहुल कुशवाहा, बुद्धन कुशवाहा, सोनू कुशवाहा, मनोज राम, जितेंद्र प्रसाद, बुद्धन खान, योगेंद्र प्रसाद, अच्छे लाल प्रसाद, श्रीनिवास चंद्रवंशी समेत कई लोग उद्घाटन समारोह के गवाह बने।
गांव के लोगों ने कहा कि पंचायत सरकार भवन बनने से अब सरकारी सेवाओं की सुगमता और पारदर्शिता बढ़ेगी और आम जनता को स्थानीय स्तर पर ही सुविधाएं मिल सकेंगी।
मांझी प्रखंड के कोहड़ा गांव में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन।
अब जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र और पेंशन से जुड़ी सेवाएं पंचायत भवन से उपलब्ध होंगी।
उद्घाटन कार्यक्रम का बिहार सरकार द्वारा सीधा प्रसारण भी किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल हुए।
मांझी पंचायत सरकार भवन उद्घाटन
बलेसरा पंचायत कोहड़ा सरकारी भवन
RTPS सेवाएं पंचायत स्तर पर

