Bihar Assembly Election 2025: मांझी से JDU नेता और पूर्व मंत्री गौतम सिंह का बड़ा दावा – NDA से तय है टिकट
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) में मांझी सीट से मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। जदयू (JDU) के कद्दावर नेता और मांझी से लगातार हैट्रिक जीत दर्ज कर चुके पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने बड़ा दावा किया है कि एनडीए (NDA) से उनका टिकट तय है। उन्होंने कहा कि अगर किसी कारणवश टिकट नहीं मिलता, तब भी वे NDA उम्मीदवार का तन, मन और धन से सहयोग करेंगे।
पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने मांझी की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि “मांझी की धरती हमेशा समरस समाज की रही है। यहां पंडित गिरीश तिवारी, रामबहादुर सिंह और बुद्धन प्रसाद यादव ने भाईचारे और एकता का संदेश दिया है। लेकिन मौजूदा विधायक डॉ. सत्येन्द्र यादव जातीय उन्माद फैलाने का काम कर रहे हैं, जिसे जनता कभी माफ नहीं करेगी।”
गौतम सिंह ने अपने राजनीतिक मतभेद पर भी खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को झूठे मुकदमों में फंसाया गया है, लेकिन व्यक्तिगत रिश्तों को लेकर उन्होंने साफ कहा – “बहनोई को मनाने की जिम्मेदारी साले की होती है। छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह के समझाने से भी मैं अपने फूफा प्रभुनाथ सिंह के पक्ष में खड़ा नहीं होऊंगा।”
पत्रकारों से बातचीत में गौतम सिंह ने ऐलान किया कि “10 अक्टूबर तक टिकट लेकर आऊंगा। उसके बाद राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह, हेम नारायण सिंह समेत कई दिग्गज मेरे साथ जुड़ जाएंगे।”
इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और समर्थक मौजूद रहे जिन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट से गौतम सिंह का उत्साह बढ़ाया।
Bihar Assembly Election 2025
Maanjhi Vidhan Sabha Seat
JDU Leader Gautam Singh
Bihar Politics Breaking News
मांझी विधानसभा चुनाव
JDU
Gautam Singh JDU Maanjhi Assembly Election 2025
Maanjhi Vidhan Sabha Election News Bihar
Ex Minister Gautam Singh JDU Ticket Claim
NDA Candidate Maanjhi Bihar Election 2025
Bihar Assembly Election 2025 Maanjhi Updates
JDU Leaders in Chapra Saran Politics
Ranveer Singh W Singh Maanjhi Politics
Maharajganj Former MP Prabhunath Singh Case News