सिसवन व चैनपुर पुलिस की लगातार कार्रवाई: शराब पीने, वारंटी और मारपीट के मामलों में कई गिरफ्तार
Siwan Crime News | Siswan Police Action | Chainpur Thana Update | Bihar Police News
सिवान (बिहार): जिले में अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। रविवार को सिसवन और चैनपुर थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान एम एच नगर थाना क्षेत्र के राकेश कुमार चौहान के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब सेवन के आरोप में आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए आरोपी को सीवान न्यायालय भेजा गया है।
वहीं, सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए महीनों से फरार चल रहे एक वारंटी सत्येंद्र नोनिया को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वारंटी की गिरफ्तारी पुलिस टीम की सतर्कता का परिणाम है, जिसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत कोर्ट भेज दिया गया है।
इसके अलावा, सिसवन थाना पुलिस ने मारपीट के एक मामले में नामजद पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में नंदलाल राम, मोहन राम, अनिल राम, अजय राम और शंभू राम, सभी गंगपुर सिसवन गांव निवासी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सभी को अग्रतर कार्रवाई के लिए सीवान न्यायालय भेज दिया गया है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलेभर में निगरानी और छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।
Siwan Police News, Siswaan Thana Update, Chainpur Police Arrest, Bihar Crime Report, Saran District News, Waranti Arrest Siswaan, Liquor Ban Bihar, Siwan Court Case, Bihar Police Action News, Siswaan Latest Updates

