जलजमाव और सड़क समस्या से परेशान ग्रामीण, प्रशासन से समाधान की गुहार
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के कचनार पंचायत में जल जमाव और सड़क की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। वार्ड नंबर 14 और 15 के निवासी लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं। लगातार हो रहे जल जमाव के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और आवागमन बाधित हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी सड़कों पर लंबे समय तक जमा रहता है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। खराब सड़कें और गंदा पानी लोगों की दैनिक गतिविधियों पर बुरा असर डाल रहा है।
ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है ताकि उन्हें राहत मिल सके और सामान्य जीवन पटरी पर लौट सके।
कचनार पंचायत जलजमाव
सिसवन प्रखंड रोड समस्या
कचनार पंचायत सड़क जाम
कचनार पंचायत वार्ड 14 और 15
जल निकासी समस्या सिसवन
कचनार पंचायत ग्रामीण परेशानी
कचनार पंचायत प्रशासनिक लापरवाही
सिसवन पंचायत रोड जलभराव
कचनार पंचायत सड़क मरम्मत
कचनार पंचायत समाचार