बघौना गांव में महा आरती, सैकड़ों श्रद्धालु हुए भावविभोर
सिवान (बिहार): बघौना गांव में भव्य महा आरती का आयोजन हुआ, जिसमें महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री देवेंद्र दास जी महाराज ने भाग लिया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और भक्ति में सराबोर हो गए। श्रद्धालुओं का मानना है कि महामंडलेश्वर के आशीर्वाद से उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। महा आरती के आयोजन से गांव में उत्साह और आध्यात्मिक ऊर्जा का माहौल बना, वहीं भक्तों की आस्था और भी प्रगाढ़ हो गई।
Bihar Dussehra Puja Mandap News
Maha Aarti Baghauna Village Chapra
Siswan Puja Pandal Crowd Update
Bihar Festival Religious News