गोलीकांड के तीन अभियुक्त गिरफ्तार, स्पीडी ट्रायल से दिलाई जाएगी सजा
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस ने भेल्दी थाना क्षेत्र में हुई गंभीर आपराधिक वारदात का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया है। घटना 02 अक्टूबर को जलालपुर चौक के पास हुई थी, जब दो पक्षों के बीच आपसी विवाद के दौरान गोलीबारी हुई। इस दौरान दो व्यक्ति घायल हुए, जिनमें से एक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई जबकि दूसरे घायल को बेहतर इलाज के लिए पटना पी.एम.सी.एच. रेफर किया गया, जहाँ उनकी भी मृत्यु हो गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। SIT ने घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की और लगातार छापामारी के बाद तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मुन्ना कुमार, पिता शत्रुधन राय, निवासी गोपालपुर, सुरज कुमार, पिता संजय राय, निवासी ढ़ाला मोड़ जलालपुर और रौशन कुमार, पिता बृज राय, निवासी खरिदाहाँ शामिल हैं।
विशेष रूप से सुरज कुमार का आपराधिक इतिहास गंभीर रहा है और उनके खिलाफ पहले भी हत्या और आर्म्स एक्ट से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। घटना में मृतक राहुल पांडेय का भी सारण जिले में आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें हत्या और अन्य गंभीर मामले शामिल हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह घटना आपसी विवाद के चलते हुई और दोषियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से न्याय दिलाया जाएगा।
जाँच के दौरान पुलिस ने देशी कट्टा, दो खोखे, एक होंडा कार और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। इस पूरी कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा और थानाध्यक्ष भेल्दी थाना तथा उनके अन्य कर्मी सक्रिय रूप से शामिल रहे। सारण पुलिस ने जनता को आश्वस्त किया है कि वर्तमान में क्षेत्र में विधि-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Bheldi Police Shooting Case 2025
Saran Police Arrests
Bheldi Crime News
Munna Kumar Arrest Bheldi
Suraj Kumar Arrest Bheldi
Raushan Kumar Arrest Bheldi
Bihar Police News
Arms Act Crime Bihar
Saran Police Investigation
Saran Shooting Case
Saran News
Breaking News
Crime updates
Crime News
Chapra Today
Chhapra News