सोशल मीडिया पर अवैध हथियार प्रदर्शन करने वाले 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश एवं मशरख थाना की सक्रियता के तहत सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन कर रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई 01 अक्टूबर 2025 को प्राप्त वीडियो के आधार पर की गई, जिसमें दो युवक मोटरसाइकिल पर बैठकर देशी कट्टा लहराते हुए दिख रहे थे और एक व्यक्ति इसका वीडियो बना रहा था।
वीडियो की जांच एवं सत्यापन के बाद, पुलिस ने युवकों की पहचान इस प्रकार की:
1. सत्यम तिवारी, पिता प्रमोद तिवारी, साकिन मशरख शास्त्री टोला, थाना-मशरख।
2. आदित्य कुमार उर्फ बिट्टू उर्फ शिकारी, पिता तारकेश्वर सिंह, साकिन घोधिया, थाना-मशरख।
3. पवन कुमार सिंह, पिता संजीत कुमार सिंह, साकिन बेनछपरा, थाना-मशरख।
इसके बाद मशरख थाना कांड सं0-412/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के दौरान पुलिस को आवश्यक सूचना प्राप्त हुई और तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
आदित्य कुमार उर्फ बिट्टू उर्फ शिकारी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं:
कांड सं0-277/25, दिनांक 25.06.25, धारा-30(A) बि.म.नि एवं उत्पाद अधि।
कांड सं0-148/21, दिनांक 13.03.21, धारा-30(A) बि.म.नि एवं उत्पाद अधि।
कांड सं0-296/24, दिनांक 06.05.24, धारा-30(A) बि.म.नि एवं उत्पाद अधि।
कांड सं0-384/25, दिनांक 08.09.25, धारा-30(A) बि.म.नि एवं उत्पाद अधि।
पवन कुमार सिंह के खिलाफ भी कांड सं0-160/23, धारा-30(A)/38/41 बि.म.नि एवं उत्पाद अधि दर्ज है।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी और कर्मी
इस गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष, मशरख थाना और थाना के अन्य कर्मी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
सारण पुलिस का संदेश: "हम जनता की सेवा में सदैव तत्पर हैं और कानून का पालन कर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते रहेंगे।"
Illegal Weapon Display Arrest
Social Media Weapon Video Arrest