छपरा में सम्राट चौधरी की गर्जना: “एनडीए को जिताइए, बिहार को विकास के रास्ते पर बनाए रखिए”
सारण (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र रिविलगंज के सेमरिया में आयोजित एक विशाल जनसभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एनडीए प्रत्याशी छोटी कुमारी के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की। मंच पर उमड़ी भीड़ और जोशीले नारों के बीच सम्राट चौधरी ने कहा कि “जिस पार्टी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाया और जनकपुरी धाम का विकास कराया, वही जनता के विश्वास पर खरी उतर सकती है।”
उन्होंने कहा कि छपरा के विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता ने अपने कार्यकाल में विकास का एक नया अध्याय लिखा है — सड़कों से लेकर बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य तक हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। सम्राट चौधरी ने कहा कि “डॉ. गुप्ता ने विरोधियों का सूपड़ा साफ कर दिया, अब जनता को उनकी मेहनत का इनाम दोबारा देना है।”
उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की संयुक्त एनडीए सरकार को “विकास की गारंटी” बताते हुए कहा कि बिहार आज फ्री बिजली, पानी, शिक्षा और महिलाओं को ₹10,000 प्रतिमाह रोजगार सहायता जैसी योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है।
सम्राट चौधरी ने जनता को चेताया कि “अगर बिहार की जनता सावधान नहीं रही तो राज्य में फिर से जंगलराज लौट सकता है।” उन्होंने कहा कि छपरा की जनता इस बार छोटी कुमारी को जिताकर एनडीए की जीत सुनिश्चित करे ताकि बिहार का विकास और तेज़ी से आगे बढ़े।
सभा में स्थानीय नेताओं और बड़ी संख्या में महिलाओं तथा युवाओं की उपस्थिति रही। पूरे इलाके में जनसभा को लेकर उत्साह का माहौल देखा गया।
#बिहारविधानसभाचुनाव2025 #छपरा #एनडीए #छोटी_कुमारी #सम्राट_चौधरी #नीतीश_कुमार #मोदी #उपेंद्र_कुशवाहा #चिराग_पासवान #विकास_का_रास्ता #BiharElection2025 #ChhapraElection #NDAVSmahagathbandhan
छपरा विधानसभा चुनाव 2025, सम्राट चौधरी जनसभा, छोटी कुमारी एनडीए प्रत्याशी, रिविलगंज सेमरिया रैली, बिहार विधानसभा चुनाव, एनडीए बनाम महागठबंधन, बिहार विकास योजनाएं, डॉ. सीएन गुप्ता, नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी बिहार चुनाव

