भैंसवड़ा में विधायक करनजीत सिंह का जनसंपर्क अभियान, जनता से मिला भरपूर समर्थन
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के रामपुर पंचायत के ग्राम भैंसवड़ा में सोमवार को भाजपा विधायक करनजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ने जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया, उनकी समस्याओं को सुना और जनभावनाओं को समझा।
विधायक करनजीत सिंह ने कहा कि जनता के सहयोग और आशीर्वाद से ही क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जा रही है। उन्होंने जनता से तीसरी बार विजयी बनाने का आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि जनता का विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है, और इसी जनसमर्थन के बल पर वे सिसवन क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार कार्यरत हैं।
उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना और क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक तक विकास की रोशनी पहुंचाना ही उनका संकल्प है। ग्रामीणों ने विधायक के प्रति अपार स्नेह और समर्थन व्यक्त किया तथा उनके जनसंपर्क अभियान की सराहना की।
इस दौरान क्षेत्र में विकास, सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विधायक ने कई योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि सिसवन को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं।
#KaranjeetSingh #SisanAssembly #BJP #BiharElection2025 #JanSampark #SaranNews #BiharPolitics #Development

