मांझी विधानसभा चुनाव 2025: रणधीर सिंह के समर्थन में गणमान्य लोगों ने की जनता से अपील
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र मांझी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी और छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह के नामांकन के अवसर पर कई गणमान्य लोग जनता के बीच पहुंचे और उन्हें मतदान के लिए जागरूक करने के साथ समर्थन की अपील की।
पश्चिमी चंपारण के बेतिया से छपरा पहुंचे गोबरहिया आश्रम एवं नशा मुक्ति अभियान के संचालक महंत राज कुमार गौतम ने पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को सारण का "खेवइया" और रणधीर सिंह को मांझी का "सेवक" बताते हुए कहा कि वे प्रभुनाथ समर्थकों की भारी भीड़ के बीच पांच किलोमीटर पैदल चलकर गोपेश्वर नगर तक आए हैं, ताकि रणधीर सिंह को विजय श्री का आशीर्वाद दे सकें। उन्होंने फेसबुक लाइव के माध्यम से अपने अनुयायियों को नशामुक्त बिहार बनाने के लिए नीतीश कुमार समर्थित एनडीए प्रत्याशियों का समर्थन करने की अपील की।
कुशीनगर के साखोपार से आए अजय प्रताप नारायण सिंह ने पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को अपने पिता स्व. नवल किशोर सिंह का परम मित्र और रणधीर सिंह को अपना छोटा भाई बताया। मांझी प्रखंड जदयू अध्यक्ष अख्तर अली ने कहा कि जाति आधारित राजनीति में उलझी सारण की राजनीति को पटरी पर लाने के लिए निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर जनता को रणधीर सिंह का समर्थन करना चाहिए।
भाजपा नेता और पूर्व जिला पार्षद धर्मेन्द्र सिंह समाज तथा पंकज सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे रणधीर सिंह को एक-एक वोट देकर जीत दिलाएं और मांझी में "राक्षस राज" का खात्मा करें। उन्होंने कहा कि एनडीए से बगावत करने वाले स्वघोषित उम्मीदवार परोक्ष रूप से निवर्तमान विधायक की मदद कर मांझी को फिर से जातीय हिंसा में झोंकना चाहते हैं।
जिला सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने कहा कि रणधीर सिंह की जीत से सारण की राजनीति एक बार फिर से सुदृढ़ होगी। जदयू नेता अनु खान ने कहा कि इस बार दलित, महादलित, पिछड़े, अति पिछड़े और अल्पसंख्यक महिला मतदाता किसी के बहकावे में नहीं आएंगे और नीतीश कुमार का डंका बजेगा।
मांझी के गौरी निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता उदय नारायण सिंह ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी का विरोध करने वालों के मंसूबे अब जनता समझ चुकी है। स्वार्थ में फंसे प्रत्याशियों को इस बार जनता उखाड़ कर फेंकेगी। उन्होंने कहा कि मांझी की जनता रणधीर सिंह को भारी बहुमत से जिताकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल द्वारा किए गए विकास कार्यों का इनाम देने के साथ-साथ पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह का ऋण चुकाएगी।
मांझी विधानसभा चुनाव 2025, रणधीर सिंह जदयू उम्मीदवार, एनडीए प्रत्याशी मांझी, प्रभुनाथ सिंह, नीतीश कुमार समर्थित उम्मीदवार, मांझी मतदान जागरूकता, सारण चुनाव समाचार, बिहार चुनाव 2025, जनता समर्थन अपील
#Manjhi #BiharElection2025 #RandeerSingh #JDU #NDA #ElectionAwareness #Saran #PrabhunathSingh #NitishKumar #VoteForDevelopment #ElectionNews

