सारण: छापेमारी में 14 जुआरी गिरफ्तार, नगद राशि व ताश की गड्डी बरामद
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सारण पुलिस ने जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई की है। जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ीकरण और अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से सारण पुलिस एवं CAPF टीम के संयुक्त अभियान के दौरान तरैया, मुफस्सिल और गरखा थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई।
इस अभियान में पुलिस ने 14 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मौके से 27,200 रुपये नगद, 3 ताश की गड्डियाँ, 5 टिकट पर्चियाँ, जुआ बैनर और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई।
पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई जिले में शांतिपूर्ण और अपराधमुक्त वातावरण बनाए रखने की दिशा में की जा रही है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि जुआ, सट्टा और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
सारण पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध जुआ संचालन की जानकारी तुरंत निकटतम थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष (हेल्पलाइन नं. 9031036406) पर दें।
----------------------------++++-------------
Saran Police Action, Gambling Raid Saran, SSP Kumar Ashish, CAPF Joint Operation, Saran Crime Control, Bihar Police News, Garkha Thana, Taria Thana, Mufassil Thana, Bihar Law Enforcement
#SaranPolice #BiharPolice #CrimeControl #BiharNews #SSPKumarAshish #CAPF #PoliceRaid #SaranNews #GamblingRaid #LawAndOrder