मकेर में ट्रक-टेंपो की भीषण टक्कर, तीन की मौत, कई बच्चे गंभीर
सारण (बिहार): मकेर थाना क्षेत्र के एनएच-722 पर रेवा घाट से दक्षिण करीब 150 मीटर की दूरी पर रविवार को एक अज्ञात ट्रक और टेंपो के बीच भीषण दुर्घटना हो गई। हादसे में टेंपो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि टेंपो में सवार 10 से 12 स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को तत्काल पीएचसी मकेर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक बच्चे ने दम तोड़ दिया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल बच्चों को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा और पीएमसीएच पटना रेफर किया गया। इलाज के दौरान पीएमसीएच में एक और बच्चे की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, एसडीपीओ मढ़ौरा-1 और मकेर थानाध्यक्ष सहित कई वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले का जायजा लिया। इस दौरान एसडीपीओ मढ़ौरा-1 ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि दुर्घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ शीघ्र विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल टीम द्वारा भी किया गया है। मृत टेंपो चालक और एक बच्चे का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल छपरा में कराया गया, जबकि एक अन्य मृत बच्चे का पोस्टमार्टम पीएमसीएच पटना में कराया जा रहा है।
सारण पुलिस ने बताया कि इस हादसे के लिए स्कूल प्रबंधक की भूमिका की भी जांच की जा रही है और उसके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिलहाल घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में विधि-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है।
सारण पुलिस का कहना है कि वह लोगों की सेवा और सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।