दुर्गा पूजा की धूम, आज होगी घट स्थापना और अखंड ज्योत प्रज्वलन
नागपुर (महाराष्ट्र): ग्रामीण अंचल बेसा नागपुर स्थित दुर्गा माता मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा की जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है और श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। आज सुबह पंडित उमेश तिवारी के कर-कमलों द्वारा विधिवत घट स्थापना की जाएगी, साथ ही अखंड मनोकामना ज्योत भी प्रज्वलित की जाएगी।
पूरे नवरात्र के दौरान मंदिर में रोज सुबह 9 बजे और रात 8 बजे नियमित रूप से आरती की जाएगी। आरती के पश्चात देवी गीत, गरबा और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
अष्टमी के दिन हवन और कन्या भोजन का विशेष आयोजन होगा, जबकि दशमी के दिन घट विसर्जन के साथ-साथ सुहाग सामग्री का वितरण किया जाएगा। आयोजन समिति की ओर से डॉ. कविता परिहार, मनीषा निनावे, मीनाक्षी ठाकुर, संगीता बैस, पल्लवी, शुभांगी, सुनीता शर्मा और कमल शर्मा सहित कई महिलाएं कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
मंदिर परिसर में इस समय भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम दिखाई दे रहा है और चारों ओर "जय माता दी" के जयकारों से वातावरण गूंज रहा है। श्रद्धालुओं का मानना है कि इस आयोजन से क्षेत्र में धार्मिक एकता और आस्था की शक्ति और भी प्रबल होगी।