वाहन जांच में फंसा बाइक चोर, मांझी पुलिस ने दो बाइक समेत किया गिरफ्तार, यूपी पुलिस लेगी रिमांड पर
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी थाना पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान मांझी नगर पंचायत के चैनपुर गांव निवासी रामनाथ यादव के पुत्र जुगुनू यादव के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि रविवार को दुर्गापूजा को लेकर नगर पंचायत स्थित मांझी चट्टी पर वाहन चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान छपरा की ओर से आ रही एक पल्सर बाइक को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
जांच में बाइक के कोई वैध कागजात नहीं मिले। आगे की पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह बाइक उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से चोरी की गई थी। इसके बाद अपराधी के घर से एक और चोरी की बाइक बरामद की गई। पूछताछ में उसने आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की। जब्त दोनों बाइक बलिया से चोरी की गई पाई गईं।
गिरफ्तार जुगुनू यादव पर पहले से ही मांझी, भगवान बाजार, छपरा नगर थाना और रिविलगंज थाना क्षेत्र में चोरी और अपहरण जैसे कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने थानाध्यक्ष आशीष कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को छपरा न्यायालय भेज दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बलिया से चोरी हुई जब्त बाइक के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस जुगुनू यादव को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।