गांधी मैदान में दशहरा व रामलीला महोत्सव की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा
///जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): जिलाधिकारी पटना ने सोमवार को गांधी मैदान एवं आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया और आगामी रामलीला महोत्सव (22 सितंबर से 3 अक्टूबर), दशहरा महोत्सव (25 से 28 सितंबर) तथा रावण-वध (2 अक्टूबर) की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी कार्य समय पर पूरे हों और श्रद्धालुओं व आम लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने मेट्रो के अधिकारियों को निर्देश दिया कि गेट नंबर 4 और 5 के पास निर्माण कार्य के कारण की गई बैरिकेडिंग को उत्तर दिशा में अंदर किया जाए और कार्यों में तेजी लाई जाए। पथ निर्माण विभाग को गांधी मैदान की बाउंड्री के बाहर फुटपाथ और सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए। वहीं नगर निगम के अधिकारियों को नाले के ऊपर स्लैब की मरम्मति करने तथा भवन निर्माण विभाग को बाउंड्री का सुदृढ़ीकरण और मैदान के अंदर पाथवे को सुगम बनाने का आदेश दिया गया।
डीएम ने भीड़-प्रबंधन, यातायात व्यवस्था और विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर अधिकारियों को मानकों के अनुरूप त्रुटिरहित तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दशहरा और रामलीला महोत्सव के दौरान लाखों श्रद्धालु और लोग गांधी मैदान पहुंचते हैं, ऐसे में सुरक्षा और सुविधा दोनों पर विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे और पटना वासियों को इस बार एक व्यवस्थित और भव्य दशहरा महोत्सव देखने को मिलेगा।