चैनपुर थाना परिसर में नवरात्र को लेकर शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण माहौल में पूजा का संकल्प
सिवान (बिहार): नवरात्र पूजा को लेकर चैनपुर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में थाना अध्यक्ष विजय रंजन, सिसवन अंचल अधिकारी पंकज कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ धममु यादव, बंटी गुप्ता, रामपुकार यादव, सिंटू सोनी, राजू प्रसाद और द्वारिका प्रसाद सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी बैठक में शामिल हुए।
बैठक में दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और अन्य आवश्यक प्रबंधों को लेकर अधिकारियों ने दिशा-निर्देश दिए। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लोगों से अपील की कि वे आपसी सहयोग से पर्व को सफल और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं।
अधिकारियों ने पूजा समितियों से विशेष रूप से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा का आयोजन अनुशासन और भाईचारे के साथ किया जाए ताकि क्षेत्र में अमन-चैन का माहौल बना रहे। बैठक के दौरान स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन को भरोसा दिलाया कि वे पूर्ण सहयोग करेंगे और त्योहार को सफल बनाएंगे।
पूरे क्षेत्र में इस बैठक के बाद लोगों में संतोष और विश्वास का माहौल देखा गया और उम्मीद जताई गई कि इस बार दुर्गा पूजा शांति और उल्लास के साथ संपन्न होगी।