‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के तहत एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन
सारण (बिहार): छपरा में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के तहत विशेष रूप से आयोजित कार्यक्रम “एक दिन, एक घंटा, एक साथ, श्रमदान” का आयोजन आज किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य संदेश था – “स्वच्छ बनेगा सारण, वोट करेगा सारण”। कार्यक्रम का शुभारंभ राजेंद्र स्टेडियम, छपरा से किया गया, जिसमें जिलाधिकारी श्री अमन समीर, उपविकास आयुक्त श्री यतेंद्र कुमार पाल, नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार पांडेय के साथ अन्य पदाधिकारी, कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। सभी ने स्वच्छता की शपथ ली और मतदान के प्रति संकल्प जताया।
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता और मतदान के महत्व को लोगों तक पहुँचाने के लिए गुब्बारों में बंधे संदेशों की तख्तियों को खुले आसमान में छोड़ा गया। जिलाधिकारी ने स्वयं उपविकास आयुक्त के साथ राजेंद्र स्टेडियम से डाकबंगला रोड तक जमा कचरे को उठाकर डस्टबिन में डाला। इस दौरान उन्होंने खाद्य और पेय पदार्थों की बिक्री कर रहे ठेले वालों से संवाद कर उन्हें अपने स्टॉल और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि व्यक्तिगत और सामाजिक जागरूकता से ही सफल हो सकती है। इसके लिए हर व्यक्ति को स्वयं से शुरुआत करनी होगी और अपने परिवार एवं आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करना होगा। उन्होंने मतदान के महत्व पर भी जोर देते हुए कहा कि लोकतंत्र में हर योग्य मतदाता की सहभागिता उतनी ही जरूरी है जितनी स्वच्छता। इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का सही और समय पर उपयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर नगर निगम के स्वच्छता कर्मचारी और स्थानीय नागरिक भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल हुए और अभियान की सफलता में योगदान दिया। इस तरह का आयोजन सारण जिले में स्वच्छता और लोकतंत्र के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।