मांझी विधानसभा क्षेत्र में राजद नेता सुधांशु रंजन पाण्डेय ने चलाया व्यापक जन संपर्क अभियान
राजद ने युवाओं को अपने पाले में करने के लिए बनाई विशेष रणनीति: सुधांशु रंजन
सारण (बिहार): बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन द्वारा किए जा रहे कार्यों तथा प्रस्तावित आगामी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने को लेकर मांझी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर रहे हैं राजद नेता सुधांशू रंजन। अपनी जनसम्पर्क यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि बेरोजगारी,शिक्षा,स्वास्थ्य और किसानों की समस्याओं को लेकर तेजस्वी यादव की प्राथमिकताओं को जलालपुर और मांझी प्रखंड के सैकड़ों गांवों में बतौर अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है। दाउदपुर बाजार में भूंजा के ठेले पर अपने सहयोगियों के साथ भूंजा खाकर जनसंपर्क के लिए निकले सुधांशू रंजन ने समाजवादी नेताओं की याद एक बार फिर ताजा कर दी। उन्होंने कहा कि पुराने जमाने मे लोग पगडंडी रास्ते पर पैदल चलकर ही गावों में चुनाव प्रचार हेतु जाते थे। इस दौरान वे अपने अपने घरों से गमछे में भूजा और सत्तू बांध लेते थे तथा जनसंपर्क अभियान के दौरान भूख लगने पर पानी वाले स्थानों पर बैठ जाते थे और आसपास के लोगों से लोटा मांग कर सत्तू और भूंजा खाकर पानी पीते थे। उसके बाद अगले गांव के लिए निकल पड़ते थे।